करोड़ों की ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

 

ढंग के पास से लैपटॉप, प्रिंटर, सेक

बुक, पासबुक, शैक्षणिक प्रमाण

पत्र पुलिस ने किया बरामद

• गिरफ्तार ठगों में दो नालदा के

• पुलिस के समक्ष ढंग ने उगले कई राज


 


साइबर क्राइम के मामले में पुलिस को

बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. इन साइबर ठग के द्वारा करोड़ों रुपये की हेराफेरी की जा रही थी. गिरफ्तार ठग के द्वारा परीक्षा में सेटिंग के साथ-साथ भोले-भाले लोगों में उनका खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी लेकर खाता से राशि उड़ा लिया जाता था, एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि 30 जनवरी की अपराह्न चार बजे साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली कि बड़हिया थाना के ज्वास गांव निवासी शकर मंडल का पुत्र नीतीश कुमार अपने ही गांव में सीएससी का संचालन करता है. सीएससी के खाता को साइबर ठग के साथ सांठगाठ कर भाड़े पर देता है, जिसमें बड़े पैमाने पर रुपयों का लेनदेन होता है, जो कि करोड़ों में होता है. कई राज्य की पुलिस भी नीतीश को ढूंढने के लिए उसके घर पर आती-जाती रहते है. गुप्तचर ने बताया कि ज्यास निवासी नीतीश कुमार अपने एक सहयोगी के साथ पचना रोड बाइपास मोड़ के पास बैठा हुआ है, जो कहीं जाने के फिराक में है सूचना पुलिस ने अपने वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व परिचारी पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर विध्याचल प्रसाद, अपर बाना अध्यक्ष अमित कुमार, रामगढ़ थाना के परिचारी पुलिस इस्पेक्टर चंद्रवीर सिंह, प्रोग्रामर रत्नेश कुमार एवं पुलिस बल को शामिल किया गया, छापामारी दल ने ज्यास निवासी नीतीश कुमार एवं नालंदा जिले के बिंद थाना अंतर्गत नौरंगा निवासी किशोरी प्रसाद के पुत्र राज किरण कुमार को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के क्रम में नीतीश कुमार ने बताया कि उसने अपने सहयोगी राज किरण को सीएमसी लिंक्ड आईसी आईसीआई चालु खाता का आईडी पासवर्ड, मोबाइल नंवर दिया. तत्पश्चात उस खाता में डेढ़ करोड़ का लेनदेन हुआ था. राज किरण ने बताया कि वह नालंदा जिले के मानपुर थाना के धुनकी निवासी रामप्रवेश प्रसाद के पुत्र अजीत पटेल को देते हैं. अजीत पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने गिरोह के अन्य सदस्य का नाम-पता बताया, पुलिस जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. अजीत पटेल ने पूछताछ में बताया कि वह बीपीएससी, शिक्षक नियुक्ति, सिविल कोर्ट, डीआरडीओ एग्जाम बीएसएससी सीजीएल, एग्जाम में सेटिंग भी करते हैं. अजीत पटेल के कमरा से बरामद एक लैपऑप, एक सौपीयू, एक कीबोर्ड, पास स्कैनर, आइरिस स्कैनर, 16 छात्रों का मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ब्लैक चेक, कई बैंकों का पासबुक, न्यायिक स्टांग, एटीएम, फेश बुक आदि बरामद हुआ. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान परिचारि डीएसपी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Post a Comment

1 Comments

Info 😊