पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े ग्राहको
के लिए बड़ी खबर है भारतीय
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक के
ग्राहक खातों में जमा, क्रेडिट लेनदेन और टॉप-अप रोकने की अंतिम तारीख को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है, अब ग्राहक 15 मार्च कर सभी कार्य कर सकेंगे. आरबीआइ ने शुक्रवार को कहा कि व्यापारियों सहित रुकों के हित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. आरबीआइ ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से साझेदार बैंकों के पास जमा
ग्राहकों की राशि की निर्वाध निकासी की सुविधा देने को कहा है इसके साथ ही, आरबीआइ ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों की दुविधा दूर करने के लिए एफएक्यू (अक्सर फूड़े जाने वाले प्रश्न और उनके जवाब) जारी कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने इस एफएक्यू के माध्यम से पेटीएम पेमेंट्स बैंक से रिफंड, सैलरी क्रेडिट, डीबीटी और बिजली बिल जमा करने से जुड़ी जानकारी दी है. आरबीआई ने कहा कि यह फैसला पीपीबीएल के ग्राहको ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा व्यापक सार्वजनिक शिप्त के लिए थोड़े और समय की आवश्यकता हो
. इससे पहले आरबीआइ ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर, बीबीपीओ और यूपीआइ सर्विस फरवरी के के बाद बाद बैंक द्वारा प्रदान 29 फरवरी नहीं की जानी चाहिए
पेटीएम पेमेंट बैंक को 'फास्टैग' जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से हटाया गया
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ की टोल संग्रहण इकाई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आइएचएमसीएल) ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को परेशानी से बचाने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अलावा 32 अधिकृत बैंकों से फास्टैग सेवाए लेने की सलाह दी है, आइएचएमसीएल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा अपना फास्टैग 32 अधिकृत बैंको से खरीदें.
फास्टैग के लिए सूचीबद्ध बैंकों में ये हैं शामिल
एयरटेल पेमेंट्स बैंक इलाहाबाद
बैंक, बीओबी, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, पीएनबी, एसबीआइ, यस बैंक, आइडीबीआइ बैंक यूबीआइ, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, साउच इंडियन बैंक, सारस्वत बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, कोटक महिंदा बैंक, करूर व्यास्य बैंक, जेडके बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक आइडीएफसी फस्र्ट बैंक, फिनी बैंक, इक्विटेबल स्मॉल फाइनेंस बैंक, कॉसमॉस बैंक, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, सेंट्रल बैंक, केनरा
2 Comments
Nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteInfo 😊